बड़े मियां छोटे मियां मूवी रिव्यू: धमाका है या सिर्फ शोर?



बड़े पर्दे पर सालों बाद धूम मचाने आई है फिल्म "बड़े मियां छोटे मियां"! अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की ये जोड़ी कितना धमाल मचाएगी, इस सवाल का जवाब ढूंढने के लिए आप भी बेताब होंगे. तो चलिए, हम फिल्म का रिव्यू करते हैं और जानते हैं कि ये फिल्म आपके मनोरंजन के पैमाने पर खरी उतरती है या नहीं!

कहानी का दांव (Plot):

फिल्म की कहानी कुछ खास नई नहीं है. ये एक देशभक्ति से भरपूर एक्शन फिल्म है, जहां एक बड़े पुलिस ऑफिसर (अक्षय कुमार) और एक युवा पुलिस इंस्पेक्टर (टाइगर श्रॉफ) को किसी बड़े खतरे से देश को बचाना है. ये खतरा कौन है और वो क्या करने वाला है, ये तो फिल्म देखकर ही पता चलेगा, लेकिन कहानी में ट्विस्ट एंड टर्न्स जरूर हैं. 

एक्शन का तड़का (Action Sequences):

बड़े बजट की फिल्म होने के नाते, "बड़े मियां छोटे मियां" में एक्शन सीन्स की भरमार है. चाहे कार चेस हो, फाइट सीन्स हों, या विदेशी लोकेशन्स पर मारधाड़, फिल्म में एक्शन के मामले में कोई कमी नहीं है. ये सीन्स देखने में मज़ेदार जरूर लगते हैं, लेकिन कुछ जगहों पर थोड़े खिंचे हुए भी महसूस होते हैं. 

कॉमेडी का तड़का (Comedy Timing):

अक्षय कुमार अपनी कॉमेडी टाइमिंग के लिए जाने जाते हैं. इस फिल्म में भी वो अपने कुछ पुराने कॉमेडी अंदाज़ वापस लाते हैं, लेकिन वो कमाल नहीं दिखा पाते. टाइगर श्रॉफ भी कुछ मजाकिया सीन्स में नजर आते हैं. कुल मिलाकर फिल्म में कॉमेडी का डोज ज़रूर है, पर वो आपको हंसने पर मजबूर नहीं कर पाएगा. 

कलाकारों का जलवा (Performances):

अक्षय कुमार हमेशा की तरह एनर्जेटिक नजर आते हैं, लेकिन उनके किरदार में कुछ खास नयापन नहीं है. टाइगर श्रॉफ अपने स्टंट्स तो अच्छे से करते हैं, लेकिन उनके किरदार को थोड़ा और मजबूत बनाया जा सकता था. फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन खलनायक के रूप में हैं, पर उनका रोल भी कुछ खास दमदार नहीं लगता. फिल्म की हीरोइन मानुषी छिल्लर और अलाया एफ ज्यादा प्रभाव नहीं छोड़ पातीं.

निर्देशन और संगीत (Direction and Music):

फिल्म का निर्देशन अली अब्बास जफर ने किया है. उन्होंने कहानी को सरल रखा है, लेकिन कुछ जगहों पर फिल्म की रफ्तार थोड़ी धीमी हो जाती है. फिल्म का संगीत कुछ खास यादगार नहीं है. गाने फिल्म में खपाए तो गए हैं, लेकिन वो कहानी में कुछ खास योगदान नहीं देते.

क्या देखें? क्या ना देखें? (The Verdict):

अगर आप एक दमदार एक्शन फिल्म देखने की उम्मीद से जा रहे हैं, तो आपको ये फिल्म थोड़ी निराश कर सकती है. कहानी में नयापन नहीं है, एक्शन सीन्स अच्छे हैं पर लाजवाब नहीं, और कॉमेडी भी सिर्फ मुस्कुराने भर का है. लेकिन, अगर आप अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फैन हैं और एक बार बिना किसी खास उम्मीद के सिनेमा हॉल में एंटरटेनमेंट के लिए जाना चाहते हैं, तो ये फिल्म आपके लिए ठीक-ठाक साबित हो सकती है.

अंतिम फैसला (Final Verdict):

बड़े मियां छोटे मियां एक औसत दर्जे की फिल्म है. कहानी पुरानी, एक्शन ठीक-ठाक, और कॉमेडी हल्की-फुल्की. अगर आप बहुत ज्यादा उम्मीदें लेकर नहीं जा रहे हैं, तो ये फिल्म आपको एक बार का मनोरंजन दे सकती है।

How to Download Bade Miya chote Miya Full Movie in HD Hindi 

Download Here

Post a Comment

0 Comments